सुबह का अखबार उठाया। खबरों पर नज़रे दौड़ रही थी। के साइड के कॉलम में एक अनोखी और विचित्र खबर पढ़कर थोडा हैरान हुआ, और सोचने लगा । खबर थी ब्रिजेश्वरी में रहने वाले विवेक माथुर ने किशन गंज में रहने वाले अपने दोस्त कबीर को अपने कुत्ते से कटवाया। कारण कोई आपसी तू तू -मै मै। अब कुत्ते भी हथियार हो गए है।वाकई में उस इंसान की दाद देनी होगी, जिसने नया तरीका इजाद किया बदला लेने के लिए। हो सकता है, ये खबर पढ़ कर ही कई लोगो ने अपने घरो मै कुत्ते पाल लिए होंगे। अब कुत्ते मल्टीपरपस हो गए है। घर की सुरक्षा के साथ अब वो हथियार भी हो जाएँगे। चुन्नू शाम को दोस्तों से लड़ कर आएगा और फिर पिता से कह कर, कुत्तो से दोस्तों को कटवाएगा। हो सकता है अब पड़ोस की मिसेज शर्मा, पड़ोस की मिसेज वर्मा को कुत्तो से कटवाने की धोस दे।कुछ दिनों में बाजार में कई टाइप के कुत्ते बिकने लगे। अब लूक्स के साथ कुत्ते की इस्पेसिफिकेशन में उसके जबड़े का पॉवर भी बताया जाने लगे। चोबे जी बोलेंगे "मेरे मुह मत लगो, नहीं तो मेरा कुत्ता टाइगर , 200 पाउंड के फोर्स से तुम्हे कहा कहा मुंह लगाएगा, मै भी नहीं बता सकता"। फिर ये आधुनिक धमकिय हो जाएंगी। कुत्तो के भी नकली दांत बाज़ार मै मिलने लगेंगे। जब किसी के खिलाफ इस्तेमाल करना हो, पुराने खाने के दांतों पर एडवांस काटने वाले दांत लगाए और छोड़ दे अपने दुश्मन पर। फिर कहावत कुछ बदल जाएगी ,हाथी की जगह कुत्ता ले ले।बड़े दिखने वाले कुत्ते तो आज भी लोगो को खुखर ही दिखाते है , भले ही कुत्ता डरपोक क्यों न हो। लेकिन अब छोटे कुत्ते भी किसी से कम नहीं होंगे। मिडिल क्लास और कम बजट वाले इन छोटे साइज के कुत्तो को हथियार बना लेंगे। हो सकता है करमसिंह के यहाँ दो कमरे के मकान के एक कोने मै ऐसा एक पोर्टेबल कुत्ता (हथियार ) आप को मिल जाए, और तीन महीने का किराया न देने के बाद, माकन मालिक को उस्सी से कटवा दे।
कुत्ते का एक फ़ायदा और है, उसे घर पर रखने के लिए कोई लाइसेंस की जरूरत भी नहीं पड़ती। और कसी ने कुत्ते से कटवाने पर कोर्ट केस भी कर दिया, तो कुत्ते का नार्को टेस्ट भी उससे सच नहीं उगलवा सकता। कुत्ता केस के दौरान भोके भी अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए, के मै निर्दोष हूँ मुझे तो मेरे मालिक ने सुपारी दी थी काटने केलिए।पर वहा कोर्ट मै बैठे बड़े से बड़े विद्वान और बुद्धि जीवी भी उसे नहीं समझ पाएँगे। आखिर मै ये तो एक जानवर है असलियत मै तो बड़े बड़े खुखर "मनुष्य" जो "जानवर" से भी बदतर है ,जो सबूत होने के बाद भी अपने आप को बेगुनाह साबित कर बाहर घूम रहे है। ये तो फिर भी कुत्ता है छुट ही जाएगा।
कुत्ते का एक फ़ायदा और है, उसे घर पर रखने के लिए कोई लाइसेंस की जरूरत भी नहीं पड़ती। और कसी ने कुत्ते से कटवाने पर कोर्ट केस भी कर दिया, तो कुत्ते का नार्को टेस्ट भी उससे सच नहीं उगलवा सकता। कुत्ता केस के दौरान भोके भी अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए, के मै निर्दोष हूँ मुझे तो मेरे मालिक ने सुपारी दी थी काटने केलिए।पर वहा कोर्ट मै बैठे बड़े से बड़े विद्वान और बुद्धि जीवी भी उसे नहीं समझ पाएँगे। आखिर मै ये तो एक जानवर है असलियत मै तो बड़े बड़े खुखर "मनुष्य" जो "जानवर" से भी बदतर है ,जो सबूत होने के बाद भी अपने आप को बेगुनाह साबित कर बाहर घूम रहे है। ये तो फिर भी कुत्ता है छुट ही जाएगा।
No comments:
Post a Comment